आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने नजीराबाद थाना परिसर में किया गोष्ठी का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 14-10-2025 को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नजीराबाद परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा आदि के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।
क्षेत्रीय नागरिकों एवं एस-10 समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई। किसी भी प्रकार की अफवाह, अराजकता या संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने की अपील की गई। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था तथा बिजली/आगजनी जैसी संभावित घटनाओं की रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया।पुलिस एवं आमजन के बीच समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर थाना प्रभारी नजीराबाद व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।