स्वर्गीय गिरिजा देवी के याद में प्रांतीय नृत्य प्रतियोगिता एवं गरबा उत्सव का आयोजन किया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर में स्वर्गीय गिरिजा देवी सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में ” प्रांतीय नृत्य प्रतियोगिता एवं गरबा उत्सव” का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं डांस ग्रुप की लीडर डॉक्टर सीमा ढींगरा व प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित कर किया गया। प्रोफेसर अंजू चौधरी ने भारत की विविधता एवं समृद्ध संस्कृति की विशेषता को छात्राओं के संग साझा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। डॉक्टर सीमा ढींगरा ने अपने मधुर उद्बोधन से छात्राओं के उत्साह व जोश को बढ़ाया। डॉ सीमा ढींगरा ग्रुप द्वारा ब्रज लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई साथ ही नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने अलग-अलग प्रांतीय नृत्य का प्रदर्शन किया जिसमें कजरी, गरबा ,भांगड़ा लावणी, उड़िया ,असमिया ,इत्यादि नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । छात्राओं के लगभग सात समूहों ने डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।प्रांगण में सभी छात्राएं व प्रवक्ताएं डांडिया की मस्ती में सराबोर कोई गुजराती -चनिया चोली तो कोई राजस्थानी- घाघरा तो कोई लहंगा -चोली व अन्य विभिन्न परिधानों में अपनी संस्कृति को दर्शाती हुई अत्यंत उत्साह व जोश के साथ नजर आई। कार्यक्रम का संचालन डॉ० पूजा श्रीवास्तव व डॉ०अनीता वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक क्लब की संयोजिका प्रो० प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रो० दीपाली श्रीवास्तव, डा सबा यूनुस, प्रो० मनीषा शुक्ला, प्रो० वन्दना शर्मा,प्रो० रश्मि चतुर्वेदी,डॉ० मीरा त्रिपाठी,डॉ० निशी, डॉ०अनामिका वर्मा, डॉ० सुमन लता, डॉ० पुष्प लता, डॉ० गुंजन, डॉ० ब्यूटी दीक्षित का सक्रिय योगदान रहा।