वाहक जनित रोग नियंत्रण हेतु भीतरगांव ब्लॉक में निरीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

कानपुर नगर जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार भीतरगांव ब्लॉक के ग्राम अकबरपुर बरूई में संयुक्त टीम द्वारा जनपद में वाहक जनित रोगों के नियंत्रण हेतु संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. आर.पी. मिश्रा (एसीएमओ, वी.बी.डी.) कानपुर नगर, अरुण कुमार सिंह (जिला मलेरिया अधिकारी), भूपेन्द्र सिंह (सहायक मलेरिया अधिकारी), गौतम पुरवार, मंजीत यादव (मलेरिया निरीक्षक) तथा डॉ. शिवकान्त (रीजनल कोऑर्डिनेटर, पाथ) की संयुक्त टीम उपस्थित रही।
ग्राम अकबरपुर बरूई में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 173 सामान्य रोगियों को औषधि वितरित कर उपचारित किया गया। साथ ही 89 रोगियों की मलेरिया तथा 44 रोगियों की डेंगू जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में घरों में सोर्स रिडक्शन, नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं इंडोर स्पेस स्प्रे कराया गया। एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण, लार्वानाशक छिड़काव एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को यह अपील की गई कि लार्वा पनपने वाले स्थानों पर जमा पानी हटाएं, जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल या केरोसीन ऑयल डालें, खुली त्वचा पर मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम का प्रयोग करें तथा शरीर के अधिकांश भाग को कपड़ों से ढककर रखें।
वाहक जनित एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया।
जनमानस को संचारी रोगों से संबंधित सूचना देने या जानकारी प्राप्त करने हेतु यू.एच.एम. चिकित्सालय, परेड स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2333810 एवं 9335301096 संचालित हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम, कानपुर नगर स्थित कंट्रोल रूम में भी हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 एवं 2526005 जारी हैं, जिन पर प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित क्षेत्र में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।