जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का गौशाला का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओ पर सख्त निर्देश
जनपद – उरई,जालौन (मण्डल ब्यूरो :- रविकांत कुशवाहा )
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बबीना और कदौरा गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशालाओं की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के निर्देश दिए।
कदौरा गौशाला में निरीक्षण के दौरान कमजोर गोवंश को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में तैनात केयरटेकर को नियमित रूप से गोवंशों को भूसा, चारा, और पानी समय पर प्रदान किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीमार गौवंशों का नियमित उपचार पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गौशालाओं में मौजूद भुसे, चारे और चोकर की मात्रा की भी जांच की, जिसमें पर्याप्त सामग्री पाई गई।
जिला प्रशासन गौशाला व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रति गंभीर है और गोवंशों की देखभाल को प्राथमिकता दी जा रही है। अधिकारियों ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि गौवंशों की स्थिति में सुधार हो सके।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील सहित आदि मौजूद रहे।