जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान किए जाने को लेकर ज्ञापन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा किसानों से क्रय किये गए कोल्ड स्टोरेज मे रखे कृषि उत्पादों की सैम्पलिंग व सीज़र की कार्यवाही करने के विरोध मे,दीपावली के त्यौहार मे व्यापारियों उद्यमियों को जाँच के नाम पर परेशान व उत्पीड़न करने वाले अधिकारियो की भी जाँच करने और भविष्य मे खड़े कृषि उत्पादों की जाँच न करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिला अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और वार्ता मे कोल्ड स्टोरेज मे जाँच व सैम्पलिंग के दायरे से बाहर के सीज़ किये गए माल को रिलीज़ करने की मांग की| वार्ता मे तय हुआ कि कोल्ड स्टोरेज मे फेल सैम्पल मे जाँच के लिए पुनः अपील की जायेगी| वार्ता मे जिला अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने कोल्ड स्टोरेज मे जाँच के दायरे से बाहर माल को दो तीन दिन मे रिलीज करने का आश्वासन दिया| अभिहित अधिकारी से हुई वार्ता मे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह,प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, महानगर युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र व दक्षिण अध्यक्ष कमल त्रिपाठी ने* कहा कि व्यापारियों उद्यमियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |वार्ता व ज्ञापन देने वालों मे महानगर महामंत्री राजकुमार भगतानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता राजू व अब्दुल वहीद,युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, टास्क फ़ोर्स संयोजक पवन गौड़, उपाध्यक्ष अनुराग साहू,अशफाक अहमद,के के गुप्ता,आनंद ओमर,विक्की मूरजानी व विनोद शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, मोहित तिवारी,सलीम खान,हर्ष तिवारी,कुंज बिहारी गुप्ता, शंकर लाल राठौर, आलोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनिल अवस्थी, मनीष भवानी,अमित आनंद, सोनू मौर्य, सूरज तिवारी, अमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, रमेश अग्रहरी, घनश्याम गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, रिंकू सर्राफ, सन्नी राम चंदानी आदि थे।