महर्षि बाल्मीकि के अभिषेक के बाद निकाली गई शोभायात्रा
शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मोतीझील स्थित बाल्मीकि उपवन में महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव का केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा बाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर उपवन में रामायण के रचियता बाल्मीकि जी की प्रतिमा का गंगाजल, दूध, दही,शहद आदि द्रव्यों से अभिषेक किया गया। पूरे उपवन को दुल्हन की तरह सजाया गया मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी मुन्ना हजारिया ने बताया कि पूरे विधिविधान से महर्षि बाल्मीकि की पूजा अर्चना की गई। मेला कमेटी द्वारा विजय नगर अंबेडकर नगर से शोभायात्रा निकाली गई जो शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, पाण्डु नगर, नरेंद्र मोहन सेतु होते हुए बाल्मीकि उपवन पहुंची। शोभा यात्रा में आए हजारों की संख्या में लोगों ने महा आरती में हिस्सा लिया। शोभायात्रा में राम दरबार,बाल्मीकि जी के आश्रम में लवकुश, महात्मा बुद्ध.बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर एवं 1857 के क्रांतिकारी माता प्रसाद की झांकियां सजायी गई, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर राम जियावान सागर,अरुण समुद्रे, प्रकाश हजारिया, सुरेश भारती, माता प्रसाद, मुन्ना पहलवान, बिजेंद्र मचौरिया, मनीष विद्यार्थी, शिवराम, चौधरी रामगोपाल, घनश्याम गहरवार, बसंत लाल भारती,डीपी सुमन, राम स्वरूप, राम गोपाल समुद्रे, अशोक भारती, सचिन, राजेश भारती, रमा देवी, आरती देवी,सोनू लोहिया, दिनेश सुदर्शन, राधेश्याम भारती, राहुल हजारिया, जागे हजारिया,विशाल, संतोष कुमार, विनोद कुमार,आदि लोग मौजूद थे।