राम का तीर लगते ही जल उठा रावण व मेघनाद, मेले में उमड़ी हजारों की भीड़
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : शनिवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा का पर्व मनाया गया। एक दूसरे के घरों में जाकर लोगों ने दशहरा की बधाई दी और पान खिलाया। इसके साथ ही हमीरपुर के परेड ग्राउंड में भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राम लक्ष्मण के रूप में सजे धजे कलाकारों के द्वारा 42 फीट के रावण व 36 फीट के मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। देररात तक परेड ग्राउंड में मेला चला।
शनिवार की रात शहर के हाथी दरवाजा से भव्य रामरथ यात्रा निकाली गई। जिसमें राम, लक्ष्मण व वीर हनुमान के रूप में सजे धजे कलाकारों के ऊपर जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा और आरती की। यात्रा में शामिल भगवान शंकर पार्वती व राधा कृष्ण की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। शहर के प्रमुख चौराहों पर सजे धजे कलाकारों ने डीजे पर नृत्य किया। रात करीब 12 बजे रामरथ यात्रा परेड ग्राउंड पहुंची जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद समेत कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, एडीएम न्यायािक डा.नागेंद्रनाथ यादव, एसडीएम पवनप्रकाश पाठक, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरू गुप्ता ने राम दरबार की झांकी की आरती की। जिसके बाद राम लक्ष्मण व वीर हनुमान के रूप में सजे कलाकारों ने रावण व मेघनाद के पुतलों की परिक्रमा की। जिसके बाद रावण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। पुतले दहन होते ही पूरा परेड मैदान जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा। लोगों ने रावण व मेघनाद दहन को अपने अपने मोबाइल फोन में कैद किया। पुतलों के दहन के बाद नगर पालिका की ओर से सभी कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामरथ यात्रा की अगुवाई कर रहे अपना क्लब के विमराय गुप्ता, अंजनी गुप्ता, क्रांति गुप्ता, राधे, जयकिशोर गुप्ता, दुर्गेश ओमर, प्रगति गुप्ता, संजय गुप्ता, वंदित गुप्ता मौजूद रहे।
मेले से पूर्व डीएम व एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
मेले से पूर्व जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन से मेले की निगरानी की गई। इसके साथ ही एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, तहसीलदार अनुभवचंद्रा, कोतवाल अनूप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।