राजेश पहलवान बने दंगल चैंपियन, दर्जनो पहलवानों ने दिखाया दमखम
मंझनपुर के रामपुर बसोहरा में आयोजित हुआ दंगल
उपदेश टाइम्स ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी
कौशाम्बी। अखिल भारतीय दंगल महासंघ कौशांबी के तत्वाधान में रामपुर बसोहरा सोनारन का पुरवा मंझनपुर में ऐतिहासिक दंगल आयोजित हुआ। इस दंगल में राजेश पहलवान ने बनारस के मुल्ला पहलवान को कड़े मुकाबले में पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण तो विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी और जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी रहे।
बताते चलें कि रामपुर बसोहरा सोनारन का पुरवा पुराने समय से ही पहलवानों के गांव के रूप में अपनी पहचान जिले में रखता रहा है। बुधवार को गांव के अखाड़े में दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें एक दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने दमखम को दिखाया। जिसमें प्रमुख रूप से राजेश पहलवान, मुल्ला पहलवान, प्रेम पहलवान, संतोष पहलवान, तोता पहलवान तथा चीता पहलवान की कुश्ती दर्शनीय थी। दंगल में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके जिले के रामकिशन पहलवान जिन्होंने पाकिस्तान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था उनके पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव-गांव अखाड़े हमारे पहचान रहे हैं जिससे शरीर स्वस्थ और बुद्धि तेज रहती थी। इस विधा को हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं। जिसे पुनः शुरू करने की जरूरत है। यह दंगल इनका प्रतिनिधित्व करते उन्होंने मौजूद लोगों से गांव-गांव बलोपासना केंद्र चलाने का आवाहन किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश सिंह, उपाध्यक्ष नाथू लाल चौधरी, प्रेम पहलवान, कोषाध्यक्ष अजीत तिवारी, महामंत्री देवेंद्र पांडे, मंत्री लल्लन सिंह, सचिव दिलीप चौधरी ने दंगल को व्यवस्थित रूप से संचालित कराया। इस मौके पर विशेष रूप से पुष्पेंद्र पांडे, दीपक मौर्य, अंकित दिवाकर, रणविजय सिंह के साथ चौकी प्रभारी कादीपुर रणविजय सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।