कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी
उपदेश टाइम्स हमीरपुर । सोमवार की सुबह कानपुर सागर हाईवे पर एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। वहीं शव की शिनाख्त न होने पर कोतवाली पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कानपुर सागर हाईवे स्थित सदर कोतवाली के रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 43 वर्षीय युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब लोगों ने हाईवे पर शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखा दिया है। वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। जिस पर पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के माध्यम से मृतक की फोटो वायरल कर उसकी शिनाख्त करने में जुटी है। लेकिन अभी तक मरने वाले का कुछ भी पता नही लग सका है।