मधुमक्खियों के हमले में तीस लोग घायल, सात को लाया गया जिला अस्पताल
उपदेश टाइम्स हमीरपुर । थाना सजेती के चितौली गांव में देवी पूजन को गए भक्तों को सैकड़ों मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें करीब तीस लोग घायल हो गए। इन घायलों में से सात लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है। इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए।
सोमवार की दोपहर कानपुर देहात के भोगनी थानाक्षेत्र के पहरापुर गांव निवासी रामजी पुत्र अवधेश अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ थाना सजेती के चितौली गांव अपने ननिहाल स्थित बड़ी देवी मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए गये थे। सभी लोग गांव बाहर स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे ट्रैक्टर ट्राली आने के इंतजार में लोग खड़े हो गए। इसी बीच किसी ने पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मार दिया। पत्थर लगते ही मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें करीब तीस लोग घायल हो गया। कुछ लोगों ने आसपास बने घरों में घुसकर अपनी जान बचाई तो कोई वहां से भाग निकला। इस दौरान चितौली गांव निवासी 12 वर्षीय जान्हवी पुत्री आशीष, 17 वर्षीय विनीता पुत्री विनोद, 25 वर्षीय शिवबाबू, गजनेर निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी सुनीत, पहरापुर गांव निवासी 25 वर्षीय रामजी, दौलतपुर निवासी 27 वर्षीय वंदना पत्नी जीतेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।