भटपुरा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की रास्ता बनवाने की मांग
उपदेश टाइम्स हमीरपुर आज़ विकासखंड कुरारा के भटपुरा गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव की सड़क को पक्का कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को चलने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उनके गांव का संपर्क मार्ग भौली से जमरेही का रोड करीब 25 वर्षों से अर्धपक्का बना था। जिसमें आज तक मरम्मत का काम नहीं हुआ है। संपर्क मार्ग इतना जर्जर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। वर्षा में हालात यह हो जाते हैं कि यदि किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रार्थना दिए। लेकिन आज तक हालात नहीं सुधरे। इसी तरह से जमरेही तीर डांडा से भटपुरा ग्राम पंचायत की सड़क का हाल है। यह भी पूरी तरह से जर्जर है और ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। जमरेही तीर में प्रसिद्ध मां काली का मंदिर है। जिसमें आने जाने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव की जर्जर सड़क को पक्का कराने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम पंचायत भटपुरा डांडा की ग्राम प्रधान सूरजकांती समेत सखी,बालमुकुंद, मीराबाई, घनश्याम, रामभरोसे, बाबू, विवेक कुमार,वीर सिंह, हंसराम, रमाकांत समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।