उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शुक्रवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोन एथलेटिक्स बालक वर्ग 2024 की प्रतियोगिता संपन्न हुई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य गजोधर प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हमीरपुर कुलदीप निषाद का बैज लगाकर स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में सुमेरपुर, कुरारा व हमीरपुर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर 100 मीटर की दौड़ में श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के सचिन प्रथम रहे। इसी प्रकार जूनियर 1500 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कालेज कुरारा के अंशुल प्रथम रहे। सब जूनियर गोला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज कुरारा के आशुतोष वर्मा प्रथम रहे। सीनियर गोला फेंक में श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर के चंद्रशेखर प्रथम रहे। सब जूनियर 600 मीटर दौड़ में इस्लामियां इंटर कालेज के लवकुश प्रथम, सब जूनियर की लंबी कूद में राजकीय हाईस्कूल कुछेछा के निर्देश कुमार प्रथम रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में शिक्षक जितेंद्र सतान, दिलीप सचान, शेरबहादुर यादव, अमर, प्रखर पथिक, महेंद्र कुमार, डायगौतम, डा.यज्ञेश कुमार, शिवशंकर, उमेश द्विवेदी, रवि कुमार, चंद्रपाल समेत व्यायाम शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। सिमनौड़ी गांव के बच्चों के द्वारा दीवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। संचालन शमशेर सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रधानाचार्य गजोधर प्रसाद यादव ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र व उनके शिक्षक मौजूद रहे।