जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती का हुआ आयोजन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र एवं गाँधी विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान मे नानाराव पार्क स्थित नेहरू युवा केंद्र मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं भूधर ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है पं भूधर नारायण मिश्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री ने अपने अल्प समय के कार्यकाल मे ऐसी छाप छोडी कि देशवासियो के साथ साथ दुनिया भी उन्हें याद करती है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने गोष्ठी मे मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य और अहिंसा को आज पूरी दुनिया अपनाने का काम कर रहीं लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री ने जय जव जय किसान का नारा देकर देश के लिए एक बड़ा काम किया।
पूर्व पार्षद विजय नारायण शुक्लाने ज्ञापित एवं संचालन कृपेश त्रिपाठीने किया कार्यक्रम मे निजामुद्दीन खा,अतहर नईम,ध्रुव नारायण तिवारी इखलाक अहमद, ममता तिवारी, डॉ संतोष त्रिपाठी, नरेश त्रिपाठी,बैतुल खां,मेवाती दिनेश दीक्षित, पूर्व पार्षद ,आदि शामिल थे।