किदवई नगर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसरअंजू चौधरी ने किया साड़ी बैंक का शुभारंभ
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय में किदवई नगर कानपुर में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार साड़ी बैंक की स्थापना की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० अन्जू चौधरी ने फीता काटकर बैंक साडी बैंक’ का उद्घाटन किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नम्रता पाण्डेय ने साडी बैंक की स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इस बैंक का मुख्य उद्देश्य जरूरत मन्द महिलाओ को लाभान्वित करना है। साडी भारत की संस्कृति, परम्परा, शालीनता एवं सुन्दरता का प्रतीक है। साड़ी बैक से किसी भी महिला को साड़ी उपलब्ध कराई जा सकती है। जिससे वह अपने परिवारिक एव सामाजिक अवसरो पर अपनी परम्परा का सम्मान कर सके साडी बैंक की स्थापना में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं ने इस साड़ी बैंक के उद्घाटन पर पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया इस पुनीत कार्य में प्रो० प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रो० रश्मि चतुर्वेदी, प्रो० साधना पाण्डेय,प्रो मनीषा शुक्ला, डा सबा यूनुस, निशात फातिमा, प्रो निशि सिंह,डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग प्रदान किया।