सीडीओ की अध्यक्षता में व्यापारी बंधु की बैठक का आयोजन किया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
व्यापारियों की बैठक नवीन सभागार में आयोजित की गई जिलाधिकारी के हाईकोर्ट जाने के कारण बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने की बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा की गई बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के न आने पर मुख्य विकास अधिकारी के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया जिन विभागों के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया कई विभागो के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर व्यापारियों में भी काफी गुस्सा दिखा व्यापारियों ने भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापार बंधु इतनी महत्वपूर्ण बैठक को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि व्यापारियों की बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी कपिल सब्बरवाल ने कहा कि व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस अति शीघ्र दिए जाय कपिल सब्बरवाल ने मांग करते हुए कहा कि व्यापार बंधु की बैठक से पूर्व सभी विभागों से मासिक बैठक करने का कार्यक्रम घोषित किया जाए इस संबंध में सभी विभागों को पत्र लिखा जाए कि व्यापार बंधु बैठक से पूर्व व्यापारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं समझ ली जाएं जीएसटी विभाग के सचल दल के अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं उनकी भी मॉनिटरिंग की जाएं छोटी-छोटी गलतियों पर गाड़ियों को पकड़ कर लखनपुर ले जाते हैं जिससे गाड़ी के भाड़े का नुकसान और समय पर माल न पहुंचने के कारण व्यापारी का उत्पीड़न होता है ऐसे प्रकरणों की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये व्यापारी नेता पुष्पेंद्र जायसवाल ने कहा कि व्यापार बंधु की बैठक व्यवस्थित रूप से चले बैठक में व्यक्तिगत समस्याओं को न रखकर व्यापारी हितों के रक्षा की ही बात की जाए व्यक्तिगत समस्याओं को ना रखा जाए। व्यापारियों द्वारा पिछली समस्याओं एवं आज बताई गई समस्याओं पर मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारी को समस्याओं के आपकी शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया। बैठक में प्रमुख रूप से कपिल सब्बरवाल, उमंग अग्रवाल, विक्रम पांडे, रणजीत सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, पुष्पेंद्र जायसवाल, मुकुल वर्मा, कृपा शंकर त्रिवेदी, राजेश मिश्रा, चंद्र प्रकाश ओमर, आरके सफ्फड सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।