कन्नौज कलेक्ट्रेट में सपाइयों ने किया प्रदर्शन –किसानों को नहीं मिल रही खाद-बीज –गोदाम से मायूस लौट रहे लोग
उपदेश टाइम्स कन्नौज नीरज कुमार/ आदित्य मिश्रा
कन्नौज। कन्नौज में खाद और बीज की किल्लत को लेकर समाजवादी पार्टी ने
कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। सपाइयों ने कहा कि किसानों को समय से खाद और बीज नहीं मिल रही। जिससे किसानों को फसल बेहतर नहीं हो पा रही। भाजपा के लोग किसानों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खां की अगुवाई में शनिवार दोपहर सपाइयों का हुजूम कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के सामने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरविंद यादव ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार खाद और बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने का दावा करती है।सहकारी संघ के गोदाम खाली पड़े
सहकारी समितियों और सहकारी संघ के गोदाम खाली पड़े होते हैं। खाद-बीज के लिए किसानों को संघर्ष करना पड़ता है। समय से बीज और खाद न मिल पाने के कारण फसलों का उत्पादन कम रह जाता है। जिससे किसानों को तगड़ा नुकसान होता है। सपा नेता जय कुमार तिवारी ने कहा- किसानों समस्याओं से भाजपा सरकार अनजान रहती है। जब किसान खाद और बीज लेने जाता है तो उसे मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ता। पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे ने कहा कि कन्नौज में बड़े पैमाने में किसान आलू की खेती पर निर्भर हैं। अब आलू की अगेती फसल की बोआई का समय चल रहा है इसलिए किसानों को खाद एवं आलू के बीज की आवश्यकता है। लेकिन जनपद के अधिकतर सहकारी समिति एवं सहकारी संघों से डी०ए०पी एन०पी०के०, पोटाश के अलावा बीज उपलब्ध न होना किसानों के लिए समस्या बना हुआ है। अतः आपसे अनुरोध है कि जनपद के सभी सहकारी संघ एवं सहकारी समितियों में तत्काल डी०ए०पी, एन०पी०के०, पोटाश आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए । वरिष्ठ नेता यश कुमार दोहरे ने कहा कि कई सहकारी समितियों एवं सहकारी संघ में जो थोड़ी बहुत खाद-बीज आ भी रही है वह सत्ता पक्ष के प्रभाव में उनके चेहते लोगों में बंदरबांट कर ली जा रही है। अतः आपसे निवेदन है कि सभी सहकारी समितियों एवं सहकारी संघो बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सभी किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने का काम करें। पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनी कान्त यादव ने कहा कि संज्ञान में आया है कि सहकारी समितियों एवं सहकारी संघों में खाद-बीज की किल्लत की एक वजह खाद-बीज के परिवहन हेतु आवश्यक वाहनों की उपलब्धता न हो पाना है। ऐसे में आपसे अनुरोध है कि जनपद में खाद-बीज के परिवहन के चयनित ऐजेन्सी / ठेकेदार को तत्काल खाद-बीज का परिवहन
सुनिश्चित कराने के लिए आदेशित किया जाए और ऐसा करनें में हीला हवाली
करनें पर चयनित ऐजेन्सी / ठेकेदार को कालीसूची में डालते हुए कठोर दण्डात्मक
कार्यवाही की जाए एवं खाद-बीज के परिवहन हेतु वैकल्पिक व्यावस्था सुनिश्चित
कर किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश सचिव आकाश शाक्य में कहा कि खाद-बीज के अलावा किसानों को सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है लेकिन भाजपा सरकार में बिजली की अघोषित कटौती किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। वर्तमान में धान की तैयार फसल के लिए किसानों को सिंचाई हेतु बिजली की आवश्यकता है लेकिन लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के कारण किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा। हसीब हसन ने कहा कि
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गयी बिजली निर्वाध रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाएं।जनपद में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं ऐसे में इन गांव के किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है इसलिए आपसे अनुरोध है कि बाद प्रभावित गांवों में किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर इनको उचित मुआवजा दिया जाये। वरिष्ठ नेता कुक्कु चौहान ने कहा कि बाजार में बड़े पैमाने में नकली कीटनाशक दवाऐं बेबी जा रही है जिससे किसानों की भारी नुकसान उठाना पड़ता है और फसलों के पैदावार एवं उपजाऊ भूमि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि जनपद स्तर पर अभियान चलाकर नकली कीटनाशक दवाएँ बेचने पर दोषी पाये जाने वालों
खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं भाजपा के लोग किसानों का अपमान करते हैं। डीएम को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भानू गुप्ता, राजू यादव, अनिल पाल, दीपक राव , जीशान, शिवेंद्र यादव, पिंटू यादव, गणेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह यादव,इंद्रेश यादव, सतेंद्र सिंह दोहरे, शिवा जी चक्रवर्ती, राजेश पाल , राजेन्द्र सिंह यादव, संतोष यादव, कल्लू पाल, टिंकू पाल, दीपक नेता, नितिन यादव, शिब्बू तिवारी, पीपी सिंह , शकील अहमद, अंशु पाल, बधेल, रवि यादव, शेखर गिहार, योगेश शर्मा, नाजिम खान, तौसीफ कुरेशी, डीएम यादव, नेमसिंगब यादव, अर्चना मिश्रा, संगीत पांडेय, गीता यादव, शाशिमा सिंह दोहरे, बबली दोहरे, कुसुम यादव आनंद बाबू यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता एव नेता मौजूद रहे।