आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला मजिस्ट्रेट को विभिन्न मांगों को लेकर सौपा गया ज्ञापन
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फर्रुखाबाद जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला मजिस्ट्रेट को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय स्कूलों में संचालित किया जा रहे हैं 10354 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसी एजुकेटर की नियुक्ति के संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार आपको सादर अवगत कराना है कि आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मर्यादित व अनुशासित संगठन है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति निम्न छे कार्य हैं
पहला कल पूर्व शिक्षा दूसरा स्वास्थ्य जांच तीसरा टीकाकरण चौथ अनुपूरक पोषाहार पांचवा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा दिशा निर्देशन एवं संदर्भित सेवाओं के लिए की गई है जिससे वह निरंतर करती चली आ रही है साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यों को भी समय-समय पर करती चली आ रही है महंगाई के इस वर्तमान समय में उक्त आठ सेवा योजना पर पर भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से मानदेय के रूप में मात्र ₹6000 प्रति माह निकलता है संगठन के संज्ञान में आया कि बेसिक शिक्षा परिषद की अधीन परिषदीय स्कूलों में संचालित किया जा रहे लोकेटेड 10684 आंगनबाड़ी केदो में ईसीसी एजुकेटर रखे जाएंगे जो आंगनवाड़ी की 6 सेवाओं में से मात्र एक सेवा योजना पर कार्य करेंगे जिसका उन्हें 10 हजार 313 रुपया प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा और पी एफसी योजना का भी लाभ उन्हें दिया जाना सुनिश्चित किया गया है जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं के को खेद का विषय बना है सरकार द्वारा यह सौतेला व्यवहार इससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने आप को छली हुई महसूस कर रही है संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पौने चार लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सारिकाएं काम कर रही हैं जिनकी मांगे हैं
(1) राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए जब तक संभव नहीं है तब तक प्रोत्साहन राशी भत्ता जो 1500 को मानदेय में परिवर्तित किया जाए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 18000 रुपए प्रतिमाह सहायिका को ₹9000 प्रतिमाह दिया जाए
(२) किस माह में किस मद में कितना पैसा दे य हो रहा है कृपया पासबुक पर स्पष्ट अंकित किया जाए
३) आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा सहायिकाओं को ई पी एफ योजना का लाभ दिया जाए
४) आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जिनकी सेवाकाल 10 वर्ष पूर्ण हो चुका है उन्हें योग्यता के आधार पर मुख्य सेविका के पद पर पदो उन्नति की जाए और जब तक पदोन्नति नहीं होती है तब तक उन्हें मुख सेविका का मानदेय/ वेतन दिया जाए
५) अपने मूल केंद्र के अतिरिक्त अन्य केंद्रों का कार्य कराए जाने पर प्रत्येक अतिरिक्त केंद्र के कार्य के लिए प्रोत्साहन रशि दिया जाना सुनिश्चित करें
६) आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहायिकाओ का कार्यकाल 62 वर्ष से बढ़कर 65 वर्ष किया जाए
७) आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को दिया जाने वाला खद्दान जो गिन गिन संस्थाएं एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध न करा कर किसी एक एजेंसी से दिया जाने का कष्ट करें आंगनबाड़ी कर्मचारी सहायिका संगठन जिला अध्यक्ष किरण मिश्रा ,उपाध्यक्ष हेमलता, सहायक मंत्री किरण चौहान, महामंत्री इंदिरा देवी ,रेनू शर्मा, नीलम ,हिमांशु यादव ,अरुण ,,सुधा ,रेखा ,नीलम संतोष ,सुल्तान आनंद प्रभा, प्रेमलता ,अनीता ,सरोज ,राधा, राजेश कुमारी , रानी कटियार सुनीता सक्सेना आदि कार्यकत्रिया तथा सहायिकाये मौजूद रही।