सी एस जे एम विश्वविद्यालय में रोटरी क्लब विराट के स्थापना दिवस के समारोह का हुआ आयोजन
उपदेश टाइम्स कानपुर
रोटरी क्लब कानपुर विराट का स्थापना समारोह आज सीएसजेएम विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित रोटेरियन और प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया, रोटेरियन गौरव जैन क्लब सलाहकार ने क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष का परिचय कराया। विराट क्लब को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के Immediate Past District Governor D C Shukla से अपना चार्टर प्राप्त किया। रोटरी क्लब विराट द्वारा प्रत्येक वर्ष लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने का निर्णय लिया गया। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा जिसका समाज के किसी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हो। दिवंगत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन विवेक गर्ग की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर Pond Man रामवीर तंवर द्वारा वाईस चांसलर प्रोफेसर विनय पाठक के सहयोग से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में स्थित तालाब को एक नया रूप प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त राकेश कुमार सिंह, जिला अधिकारी कानपुर के सहयोग से जनपद के अन्य तालाबों की साफ सफाई एवं प्राकृतिक सुंदरता बहाल की जाएगी। रोटरी क्लब विराट द्वारा यह निर्णय लिया गया कि क्लब कि गतिविधियों में हथकरघा एवं हस्त शिल्प के उत्पादों को यथासंभव बढ़ावा देने का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि रोटेरियन नीरव एन अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि क्लब रोटरी के मूल्यों, यानी स्वयं से ऊपर सेवा, ईमानदारी, विश्वास, सम्मान और समुदाय को बनाए रखना जारी रखेगा। उन्होंने सदस्यों को चार्टर सदस्य पिन और प्रमाण पत्र वितरित किए और आशा व्यक्त की कि वे दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और सभी के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने का प्रयास करेंगे।
रोटेरियन अमित झा को रोटरी कैलेंडर 2024-25 के लिए क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। इस अवधि के लिए संजय टंडन को सचिव और रोटेरियन साहिल गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। रोटेरियन अमित झा ने 2024-25 के लिए अपनी टीम का परिचय दिया और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा जताया। रोटेरियन संजय टंडन ने अब तक किए गए कार्यों और चालू रोटरी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में रामवीर तंवर, सीएसजेएम के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और कानपुर के डीएम राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रोटेरियन जसबीर सिंह भाटिया – महानिदेशक (नामांकित), डीसी शुक्ला पीडीजी, चंद्र ऋषि पीडीजी, डॉ. डीएन रायजादे पीडीजी ने भी मुख्य अतिथि के रूप में नए क्लब को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रोटेरियन में सोनल अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, गौरव अग्रवाल जैन शामिल थे। निदेशक रोटेरियन शुभांग गर्ग और रोटेरियन विनय राय रोटेरियन पीसी ठाकुर ने समारोह का संचालन किया।