लाखन आर्मी ने जरायम पेशा एक्ट को पूर्व सांसद मसुरिया दीन द्वारा समाप्त कराए जाने पर उनको नमन कर मनाया मुक्ति दिवस
उपदेश टाइम्स कानपुर
पासी जाति पर अंग्रेजो द्वारा लगाये गए “जरायम पेशा कानून ” को हटवाने में मसुरिया दीन ने अहम भूमिका निभाई थी।आज 31अगस्त पासी समाज के लिए एक त्योहार जैसा है, क्योंकि आज़ के दिन हीं 1952 में पासी समाज से जरायम एक्ट हटा था। पासी समाज के लोगों ने अंग्रेजों कों नाकों चने चबवा दिये थे जिससे सबसे अधिक क्षति अंग्रेजों कों हुई जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों ने शासक पासी जाति कों जरायम जाति घोषित कर पासी समाज के लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर उन्हें दीनहीन बना दिया।
जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत पासी लाखन आर्मी कानपुर और दीपक पासी विधानसभा अध्यक्ष महाराजपुर,सुयश पासी जिला उपाध्यक्ष , ने बताया बापू मसुरिया दीन पासी का जन्म 2अक्टूबर को हुआ था पासी जाति सहित भारत की 200 जातियों पर लगे जरायम पेशा एक्ट को हटाने में अहम भूमिका निभाने वाले मसूरिया दीन को नई पीढ़ी के लोग बहुत कम जानते है भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के बावजूद भी भारत के इतिहासकारों ने उन्हें वो सम्मान नही दिया जिसके वो हक़दार थे बापू मसुरिया दीन पासी का जन्म २ अक्टूबर को हुआ था , भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में इनके इतने अहम योगदान के बावजूद भी भारत के जातिवादी और पक्षपाती इतिहासकारों ने उन्हें भारतीय इतिहास में वो जगह नही दी जिनके वो हक़दार थे ,भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन में मसुरियादीन ने इलाहाबाद का नेतृत्व किया था और करीब नौ वर्षो तक जेल में रहे। संघर्ष के दौरान नेहरू जी के साथ कई बार जेल गए। आजादी के बाद 1951 में प्रथम लोकसभा में फूलपुर से सांसद रहे ।1952 से लेकर 1967 तक संसद सदस्य रहे महाशय मसुरियादीन पासी समाज को अंग्रेजो द्वारा लगाए गए “जरायम पेशा एक्ट” को खत्म कराकर एक नया जीवन दान दिया।
मुक्ति दिवस के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत पासी
सुयश पासी जिला उपाध्यक्ष ,
दीपक पासी विधानसभा अध्यक्ष,
सुमन पासी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,शेष नारायण उर्फ गुड्डन पासी जिला महासचिव,विनीत पासी जिला महामंत्री, धंनजय पासी, जीतू पासी,जगदीश पासी,जितेंद्र पासी,जिला मंत्री,राहुल पासी जिला सचिव,जीतू पासी,ओमप्रकाश पासी राजेंद पासी,पावन पासी,और सभी पदाधिकारी सदस्य शामिल रहे।