“कांग्रेस दिलाएगी न्याय” कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान
आम लोगों के न्याय का हक मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगी कांग्रेस
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जननायक राहुल गांधी जी की भारत जोडों यात्रा के बाद उनके अनुभव पूरे देश-प्रदेश में आम आदमी तमाम तरह की समस्याओं से पीड़ित है और आम नागरिकों की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है न ही सरकार और उसका तंत्र कुछ कर रहा है आम आदमी की समस्या इतनी गंभीर होती जा रही है कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है कांग्रेस पार्टी का यह कहना है।शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्ति को उसका हक नही मिल पा रहा है पीड़ित की कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही है इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जननायक राहुल गांधी की सोच के अनुरूप “उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी” नें शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर निर्णय लिया है कि वह आम लोगों को उसका हक दिलाने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण कराने हेतु “कांग्रेस दिलाएगी न्याय” कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में चलायेगी जिसका ब्यौरा निम्न है प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यालयों के बाहर जैसे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, कांग्रेस पार्टी के जिला एवं ब्लाक कार्यालयों के बाहर पार्टी द्वारा एक न्याय पेटिका लगाई जायेगी जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं का प्रार्थना पत्र डाल सकता है उक्त पेटिका पर हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप नंबर तथा ईमेल आईडी भी लिखा होगा जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं लिख के भेज सकता है उस पेटिका के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी “सोशल आउटरीच विभाग” के जिला संयोजक की देख-रेख में जिला न्याय समिति की होगी, कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और प्रेस और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सकें, उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर न्याय समिति की स्थापना की जाएगी जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, सेवानिवृति प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ता, मीडिया एवं प्रेस से जुड़े कार्यकर्ता व समाजसेवियों को रखा जायेगा, न्याय समिति में कम से कम पांच सदस्य होंगे प्रांतीय नेतृत्व की अनुमति के संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है, जिलास्तर पर गठित न्याय समिति की बैठक एक सप्ताह में एक बार जरूर की जाएगी जिसमे न्याय पेटिकाओ में आई शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर उनका निस्तारण किया जा सके तथा जो समस्याएं जनपद स्तर से निस्तारित नही हो पाएगी उनको निस्तारण हेआ प्रांतीय न्याय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर प्रदेश नेतृत्व द्वारा कराया जायेगा आवश्यकता पड़ने पर आम लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आम लोगों की आवाज को बुलंद करेगी
आम लोगों के न्याय का हक मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा : प्रेसवार्ता कार्यकर्म का संचालन शबनम आदिल एडवोकेट सचिव उत्तर प्रदेश ने किया और कहा कि इस काम..को जनता के बीच लेकर जाएंगे और उनकी समस्या को सुनकर उनकी मदद की जायगी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, अमित पांडे, करिश्मा ठाकुर, दिलीप शुक्ला, धवल पांडे, उरूज़ हसन, अमर नाथ, करन अवस्थी, बंटू बाजपेई, इमरान एडवोकेट, अमित कुमार, मदीना बेगम, तुफैल अहमद, राजलक्ष्मी सिंह, मदन गोपाल राखरा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, बैतुल खां मेवाती, रोशन भारती, अखिल गुप्ता, आतिफ रहमान, तनवीर खां मांटू आदि लोग उपस्थित रहे।