वृद्धाश्रम कासगंज रोड, एटा में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न
उपदेश टाइम्स एटा
एटा । शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान के अनुसार माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार एवं कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को वृद्धाश्रम कासगंज रोड, एटा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया। सचिव महोदय द्वारा उपस्थित समस्त वृद्धजनों की समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध तंत्र एवं विभिन्न संस्थाओं एवं भारतीय दण्ड सहिता 1860, देहज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम-2005 इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी है। इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवकगण श्रीमती रिचा यादव द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के द्वारा वृद्धजनों के अधिकारों से सम्बन्धित कानून तथा उनसे सम्बन्धित शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इसी क्रम में सुश्री गरिमा आर्य, अपर सिविल जज (जू०डि०), एटा ने भी वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया व उन्हें विधिक जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा वृद्धाश्रम से सम्बन्धित समस्त रजिस्टर व आगन्तुक पुस्तिका तथा वहाँ की साफ-सफाई, वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में तथा उनको दिये जाने वाले खान-पान के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर सचिन कुमार, अपर सिविल जज (जू०डि०), एटा एवं योगेश कुमार सक्सेना मीडियेटर/अधिवक्ता, राजकिशोर पराविधिक स्वयं सेवक एवं वृद्धाश्रम के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संयुक्त प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
परिवार परामर्श केंद्र ने टूटने के कगार पर खड़े पारिवारो को मिलाया
26 वर्षीय विवाहित महिला का फांसी पर लटका मिला शव पूर्व में न्यायालय के माध्यम से पहुंची थी ससुराल,
ग्रामीण समाज कल्याण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर छात्र छात्राओ ने दी परीक्षा
भारतीय किसान यूनियन हलधर के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी द्वारा की गई प्रेस वार्ता 