भारतीय किसान यूनियन हलधर के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी द्वारा की गई प्रेस वार्ता
उपदेश टाइम्स एटा
एटा। मंगलवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी द्वारा अधिशाषी अभियंता तुषार राजन पर बड़े गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि निधोली कला क्षेत्र की जनता की सारी ख़डी फसल जलमग्न हो चुकी है. अधिशाषी अभियंता राजन ने सोरखा गाँव की किसान जनता के ऊपर एफ.आई.आर. लिखा दी है जो कि सरासर झूठी है। जबकि भारत भूषण जनपद एटा में करीब आठ वर्ष से इसी पद पर तैनात है. आगे कहा कि यह नियम के विरुद्ध है।सरकार को भी इस नियुक्ति पर सवाल उठाये.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सोरखा गाँव से झगड़े पर लिखाई गई शिकायत में प्रशासन के अधिकारियो को भी घेरा है. यह जाँच का विषय है कि थाने की पुलिस और तहसील अधिकारियो के मौजूद होते भी गाँव के लोगों ने हमला कर दिया.ऐसे कैसे हो गया। इस आरोप पर अधिशाषी अभियंता की भी जाँच होनी चाहिए।अरिन्द नदी की सिल्ट उठाने में अगर सही रूप से जाँच की गई तो कई बड़े अधिकारी सहित अधिशाषी अभियंता तुषार राजन की भूमिका सामने आएगी. क्योंकि जिस दिन झगड़े की बात कही जा रही है उस दिन तुषार राजन के साथ आखिर सिचाई विभाग में करने वाले ठेकेदार क्या कर रहे थे।अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार सिचाई विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव को अरिन्द नदी की सफाई की लिखित शिकायत भी की थी. उसके बाद जिलाधिकारी एटा को बताया गया था लेकिन किसान जनता की आवाज को विभाग द्वारा दबाया गया था जिसके परिणाम यह हुए कि आज किसान जनता के खेतो में पानी भरा हुआ है. जिसकी सुनवाई तो नहीं की जा रही है किसान जनता पर मारपीट का आरोप लगा कर जेल भेजनें की तैयारी कर दी गई है lभारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहा कि किसान जनता कि आवाज के लिए अब हलधर यूनियन सामने आ चुकी है किसानो की आवाज भी हम बनेगे और सहारा भी हम बनेगे। इस लड़ाई को लखनऊ तक लड़ा जायेगा साथ ही प्रत्येक राज्य के पदाधिकारी जनपद में जमा होकर इस सिचाई विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे और इस भ्रस्टाचार में लिप्त सभी अधिकारियो को जेल भेजनें का कार्य करेंगे।प्रेस वार्ता में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी, सुधीर राधव, साजन देव वार्ष्णेय, अजय वर्मा, सचिन यादव, रविश गोला आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।