जीआरपी कानपुर ने यात्री का लैपटॉप और खोया हुआ सामान किया बरामद
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे राजेश डी. राव के निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के लगातार मॉनिटरिंग एवं निर्देशन में कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने एक यात्री का खोया हुआ कीमती सामान तत्परता से बरामद कर एक सराहनीय कार्य किया है 3.01.2026 को थाने में उपस्थित 155 गोपाल नगर निवासी योगेश चंद्र पुत्र केशव त्रिपाठी ने सूचना दी कि रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रा के दौरान उनका बैग गुम हो गया है इस बैग में लैपटॉप, जरूरी कागजात और अन्य सामान था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब साठ हजार रुपये (60,000) बताई गई सूचना मिलते ही, पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने तत्काल कार्यवाही की उन्होंने एक टीम गठित की, जिसमें उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव और क्विक रिस्पांस टीम शामिल थी टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म 2/3 पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गहन खोजबीन शुरू की, जिसके परिणाम स्वरूप यात्री का खोया हुआ बैग सकुशल बरामद कर लिया गया बरामद किए गए लैपटॉप, जरूरी कागजात और अन्य सामान को आवश्यक कार्यवाही के बाद यात्री योगेश चंद्र को तस्दीक कराकर सौंप दिया गया यात्री योगेश चंद्र ने जीआरपी कानपुर सेंट्रल टीम की इस तत्परता और ईमानदारी के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस कार्यवाही से रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और अपराधियों के नियंत्रण के प्रति जीआरपी की प्रतिबद्धता एक बार फिर उजागर हुई है इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली टीम में ओम नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव थाना जीआरपी मौजूद रहे।

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर 