एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच एट। शुक्रवार रात्रि चेकिंग के दौरान एट थाना पुलिस ने विरासनी मोड़ के पास एक युवक को बाइक से आते हुए देखा तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तभी पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और पूंछताछ की तो युवक ने अपना नाम हरगोविन्द रैकवार उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम विलायां बताया ओर जब युवक की तलाशी ली तो युवक के पास 315 बोर का तमंचा ओर एक कारतूस बरामद किया गया और चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की एसआई अभिषेक पोरवाल थाना एट द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ उपरोक्त के विरुद्ध थाना एट पर मु0अ0सं0 01/2026 धारा 35 बीएनएसएस व 317(2), बीएनएस व 9/25 आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया कार्यवाही की जा रही है ।

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
कोंच में कूड़ा करकड़ जलाकर आग तापते राहगीर व दुकानदार 