कौशाम्बी मे कार्यकर्ताओं ने अपनी पुरानी पार्टी बसपा और सपा को छोड़कर थामा लोक जनशक्ति पार्टी का दामन
उपदेश टाइम्स कौशाम्बी(आर. गौतम)
कई सालों से समाजवादी पार्टी में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे अवधेश सरोज – पासी संगठन के जिला अध्यक्ष कौशाम्बी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी में अपने पुराने कार्यकर्ताओं संग मारी धांसू एंट्री।
आज़ जिला कार्यालय मंझनपुर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी सपा बसपा छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सदस्यता ली और चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिए की आने वाले 2027 में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा और कौशाम्बी जनपद में जल्दी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री भारत सरकार का आगमन होने जा रहा है।
मंझनपुर मुख्यालय के कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी की हुई अहम बैठक जिसमे कई अन्य दल के लोग लोकजनशक्ति पार्टी में हुए सामिल
और शामिल हुए लोगों को दिलाया गया सपथ
______ शपथ पत्र______
मैं लोग जनशक्ति पार्टी का सक्रिय सदस्य हूं
मैं शपथ लेता हूं की मैं आजीवन पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा तथा पार्टी के सिद्धांतों को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करूंगा
मैं आजीवन दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों
और समाज के गरीब वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष करता रहूंगा मैं कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगा
जिसमें मेरे दल को आघात लगे
मैं कभी भी पार्टी के झंडे को झुकने नहीं दूंगा पार्टी के नेतृत्व द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा मैं उसका पूर्ण रूप से पालन करूंगा
वहीं शपथ के बाद लोकजनशक्ति पार्टी में खुशी की लहर उठी
वहीं प्रेस वार्ता कार्यक्रम को राजीव पासवान एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव 2027 के लिए लग जाएं और पार्टी को बहुत स्तर पर मजबूत करें लोग जलशक्ति पार्टी दलित सेवा के संस्थापक दूसरे अंबेडकर पद मातृभूमि से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान साहब जी के लिए गए कार्यों को लेकर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास गांव गांव आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें 1989 में स्वर्गीय बीपी सिंह की सरकार में पहली बार स्वर्गीय पासवान साहब जी श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री भारत सरकार बने गरीब एवं शोषण लोगों के कल्याण के कई स्कीम एवं नीतियां बनाई जिनमें
(1) बाबासाहेब अंबेडकर को उनके जन्म शताब्दी के मौके पर भारत रत्न से सम्मानित करना संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी फोटो प्रतिमा लगाना किसी के साथ उनके जन्मदिन 14 अप्रैल 1991 को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया
(2) केंद्र सरकार और सार्वजनिक उपकरणों में मंडल कमीशन की सिफारिश के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण को सुनिश्चित कराया गया
(3) राष्ट्रीय महिला आयोग को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए महिला कानून बनाया गया
(4)अनुसूचित जाति जनजाति को लोकसभा और विधानसभा में किया गया आरक्षण को 10 साल का विस्तार दिया गया
(5) अनुसूचित जाति के संवैधानिक श्रेणी नव बुढो को शामिल किया गया
(6) अनुसूचित जाति जनजाति आयोग संवैधानिक अधिकार दिलाया गया रेल मंत्री रहते हुए एक साथ 57000 अस्थाई कर्मी को स्थाई करने का काम किया कुलियों के हित में तत्काल 02 आदेश दिए एक रेलवे की तरफ से कुलिययों को यूनिफॉर्म दी जाएगी दूसरी इनको आम रेल कर्मचारियों के तरह रेल कब फ्री पास मिलेगा दूरसंचार मंत्री रहते हुए टेलीफोन को गांव-गांव घर-घर पहुंचने का कार्य कराया खाद्य रसद मंत्री रहते हुए कोरोना जैसी महामारी में प्रधानमंत्री से मिलकर तत्काल गरीबों के लिए मुक्त राशन की सिफारिश की जो कि प्रधानमंत्री द्वारा आज तक जारी है। अंबेडकर साहब के अधूरे सपने को चिराग पासवान के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार पूरा करेंगे।