वृक्ष बांट कर प्रदूषण को बचाने के लिए लोगों को किया जागरूक

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
प्रदूषण को बचाने केलिए पेंशनर्स ने वृक्ष देकर कोषागार के लिपिक को सम्मानित किया, कानपुर -आज धनतेरस पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया के नेतृत्व में पेंशनर्स ने दीपावली पर पटाखों से फैला प्रदुषण को रोकने के लिए वृक्ष वितरण कार्यक्रम के तहत कोषागार के लिपिक महेन्द्र सिंह को सफेद चन्दन का वक्ष देकर सम्मानित करते हुए संदेश दिया कि लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रदूषण से लोगों को बचा सकते हैं क्योंकि वृक्षों के व्दारा व्यापक माञा आक्सीजन प्राप्त होती है, मुख्य कोषाधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह को बुकें भेंटकर सम्मानित किया, तथा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की किस्त को बढ़ाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्य कोषाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को बधाई दी,इसके पश्चात् अनेकों लोगों को वृक्ष वितरण कर अपने अपने घरों एंव मंन्दिर एंव सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर अधिक मात्रा में आक्सीजन पैदा करें, कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर, ताराचंद, मुक्ता राम पाण्डेय, मों असलम, वीरेन्द्र सिंह वर्मा आदि मौजूद थे!