हथियारबंद हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, साधारण धाराओं में दर्ज की रिपोर्ट

इस्पात नगर थाना पनकी क्षेत्र में 11.10.2025 को देर रात दिलीप सिंह के गैराज में चौकीदारी कर रहे महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रामलाल सिंह ग्राम बदुवापुर थाना पनकी निवासी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 2:00 से 2:30 बजे के बीच की है। इसी दौरान रोहित राजपूत, सौरभ सविता और सोनू नामक युवक तथा दो अन्य जिनकी पहचान महेंद्र सिंह नहीं कर पाया किसी वारदात की नीयत से टहलते दिखाई दिए। जब चौकीदार महेंद्र सिंह ने टॉर्च की रोशनी डाली तो तीनों ने उस पर कुल्हाड़ी, बांका और अन्य धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर पर एक दर्जन के लगभग सर में टांके लगे हैं और नाक से लगातार खून बह रहा है। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को महावीर हॉस्पिटल, पनकी में भर्ती कराया था। प्रार्थी का आरोप है कि उसने घटना की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना पनकी में प्रार्थना पत्र दिया, मगर पुलिस ने कथित रूप से मिलीभगत कर मामूली धाराओं – मुकदमा अपराध संख्या 401/2025, धारा 115, 352, 351(2) – में मामला दर्ज किया। घायल महेंद्र सिंह ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की। कमिश्नर ने प्रार्थी को आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की सत्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।