विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का अभियान जारी

उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार आज साइकिल मार्केट व जी०आई०सी० उपकेन्द्रों के अन्तर्गत हाई लाइन लॉस फीडरों व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान 06 परिसरों मे विद्युत चोरी पायी गयी, जिनका विवरण निम्नलिखित हैः-01. श्रीमती आफरीन पत्नी जाने आलम नि०-95/93 मुरारी लाल का हाता परेड कानपुर नगर, लगभग भार-03 किलोवाट (घरेलू). 02. आतिफ अली पुत्र अनवर अली नि0-99/87 बेकनगंज कानपुर नगर, लगभग भार-05 किलोवाट (घरेलू), 03. श्रीमती सहनवाज बेगम पत्नी मो० इब्राहीम नि0-100/219 कर्नलगंज कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 04. निसार अहमद पुत्र स्व० कल्लू खान नि0-99/187 कंघी मोहाल बेकनगंज कानुपर नगर, लगभग भार-04 किलोवाट (घरेलू), 05. चाँद पुत्र स्व० मुनीर नि0-99/187 कंघी मोहाल बेकनगंज कानुपर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 06. मो० इब्राहीम पुत्र अज्ञात नि0-100/219 कर्नलगंज कानुपर नगर, लगभग भार 02 किलोवाट (घरेलू)।
उपरोक्त सभी छः प्रकरणों की धारा 135 के तहत एफ०आई०आर० दर्ज करा दी गयी है एवं अभियान के अन्तर्गत उक्त क्षेत्र में विद्युत चोरी नही करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।