केस्को ने विद्युत चोरों के खिलाफ चलाया बड़ा अभियान
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.09.2025 को चीनापार्क व जी०आई०सी० (लकडमण्डी) उपकेन्द्रों के अन्तर्गत फीडरों व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान 10 परिसरों में विद्युत चोरी पायी गयी, जिनका विवरण निम्नलिखित हैः-01. बब्लू उर्फ जौहर हसन पुत्र अली हसन नि0-99/242 नाला रोड घोषी मस्जिद कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू). 02. सलमान पुत्र मुसरत अली नि0-99/234 नाला रोड कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 03. मो० अनीश पुत्र अज्ञात नि0-99/203 कंधी मोहाल कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 04. श्रीमती निसात अफरोज पत्नी सबीर अहमद नि0-99/203 कंधी मोहाल कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू). 05. महबूब आलम पुत्र अब्दुल कुदुश नि0-99/198 बी कंघी मोहाल कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू) 06. वसीम अहमद पुत्र फैज मोहम्मद नि0-99/200 कर्नलगंज कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 07. श्रीमती राबिया बेगम पत्नी अब्दुल मलिक नि0-99/235 कंधी मोहाल कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 08. श्रीमती सरफराज बेगम पत्नी अब्दुल कुद्दुस नि0-99/198 बी कंधी मोहाल कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 09. श्रीमती फरजाना पत्नी राजा नि0-99/203 कंघी मोहाल कानपुर नगर, लगभग भार-02 किलोवाट (घरेलू), 10. मो० यूनुश पुत्र फकीर मोहम्मद नि0-101/289 कर्नलगंज कानपुर नगर, लगमग भार-05 किलोवाट (घरेलू)।
उपरोक्त दस प्रकरणों की धारा-135 के तहत एफ०आई०आर० दर्ज करा दी गयी है एवं अभियान के अन्तर्गत उक्त क्षेत्र में विद्युत चोरी नही करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन 