जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार सरसौल ब्लॉक के ग्राम तीरभाऊ एवं भीतरगांव ब्लॉक के ग्राम माढ़ेपुर में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया

कानपुर नगर, जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार सरसौल ब्लॉक के ग्राम तीरभाऊ एवं भीतरगांव ब्लॉक के ग्राम माढ़ेपुर में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। वाहक जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 42 सामान्य रोगियों को दवा वितरित कर उपचारित किया गया, 27 रोगियों की मलेरिया एवं 18 रोगियों की डेंगू की जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
जिला मलेरिया कार्यालय की आर.आर.टी. टीम, जिसमें वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा एवं डॉ. पवन सचान (अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटमपुर) शामिल रहे, द्वारा एन.यू.पी.पी.एल. (पावर प्लांट) लौहरीमऊ का भ्रमण किया गया। इस दौरान डेंगू पीड़ितों के घरों एवं आस-पास के 35 घरों का निरीक्षण कर सघन प्रचार-प्रसार और सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई कराई गई तथा 14 कंटेनर खाली कराए गए। एन.यू.पी.पी.एल. के चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया कि डेंगू से संबंधित किसी भी गतिविधि की तत्काल सूचना जिला मलेरिया कार्यालय को दें तथा परिसर में की जा रही फॉगिंग एवं इनडोर स्प्रे की जानकारी फोटो सहित भेजें।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक घाटमपुर के ग्राम बांध में डेंगू पीड़ित के घर एवं आस-पास के 18 घरों का निरीक्षण किया गया। वहाँ भी सघन प्रचार-प्रसार, सोर्स रिडक्शन की गतिविधियाँ कराई गईं और पाँच कंटेनर खाली कराए गए। गांव की स्थिति सामान्य पाई गई। साथ ही घरों में सोर्स रिडक्शन, ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, इनडोर स्प्रे तथा नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे कराया गया।
सभी क्षेत्रों में एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव, जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया गया। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे पानी जमा न होने दें, जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल/केरोसीन डालें, खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें तथा शरीर के अधिकांश हिस्से को कपड़ों से ढककर रखें।
जनमानस को संचारी रोगों से संबंधित जानकारी देने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर संचालित हैं।
यू.एच.एम. चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम – 0512-2333810, 9335301096
नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम – 0512-2526004, 2526005
इन नंबरों पर प्राप्त सूचनाओं पर सम्बन्धित क्षेत्र में टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।