गरीबों के मसीहा भामाशाह सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के यशस्वी चेयरमैन एवं गरीबों के मसीहा, भामाशाह सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का 75वां जन्मदिन आज बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। समाज सेवा और मानवता की मिसाल बने अग्रवाल जी हमेशा से गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। वे न केवल गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं बल्कि सनातन धर्म की रक्षा और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए भी उन्होंने अद्वितीय योगदान दिया है। शहर के कई मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं को उन्होंने गोद लेकर उनकी सेवा और देखभाल का संकल्प निभाया है।
जन्मदिवस के अवसर पर केवीए परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। इस मौके पर केवीए परिवार के अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल सहित पूरा व्यापारी परिवार मौजूद रहा और सभी ने जश्न का आनंद लिया। अग्रवाल जी के 75वें जन्मोत्सव पर सभी ने उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं तथा संकल्प लिया कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया जायेगा l