मां के दर्शन को उमड़ा भक्तों का जन शैलाब भजन गायको ने बांधा समां

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह 4 बजे से ही दर्शन करने वाले भक्तों की लम्बी लाइन लग गई सुबह 8 बजे माता रानी की महा आरती हुई। पूरा मन्दिर माता के जयकारों से गूंज उठा हर तरफ जय माता दी ही सुनाई पड़ रहा था। शाम 7 बजे महा आरती के पश्चात सुप्रसिद भजन गायक श्रीमंजुल दत शर्मा पुलकित शर्मा नवरंग जागरण पार्टी द्वारा माता की चौकी पर भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया । भजन” आ मां आ तुझे मैने पुकारा……”
“मुझे रहा देखा दे मेरी मां…..” सभी भक्त माता के बजे झूम उठे। मन्दिर के चेयरमैन श्री विजय कपूर जी ने आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया। तथा वरिष्ठ भाजपा जगनायक श्री अजय कपूर जी ने माता पर चुनरी चढ़ा कर माथा टेका। व्यवस्था संभालने में गुलशन चावला (अध्यक्ष) सुरेन्द्र सराफ (सचिव)श्याम लाल मूलचंदानी,अशोक गांधी, रितेश चावला, अशोक मल्होत्रा, मोनू उप्पल राजू कपूर ओंकार नाथ ,नवदीप उप्पल,हर्ष चावला ,सुनील मल्होत्रा सुनील अरोड़ा,राजू कपूर,,राजकुमार ढल सौरभ तलवार,टोनी चावला,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।