फूलबाग गांधी भवन में ई-डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य शुरू
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
फूलबाग स्थित गांधी भवन में सीएम–वायबीवाई योजना के तहत ई-डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का कार्य प्रस्तावित है। लगभग 8.06 करोड़ की लागत से बनने वाली यह लाइब्रेरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। योजना के अंतर्गत सिविल कार्यों के साथ-साथ आईटी से जुड़ी व्यवस्थाओं की स्थापना की जा रही है। वेटिंग हॉल का निर्माण, फॉल्स सीलिंग, फ्लोर टाइलिंग, पार्टिशन और फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, आईटी सेक्शन में 50 यूजर्स के लिए डेस्कटॉप, 50 टेबल व चेयर और 20 टैबलेट के साथ लाइब्रेरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाएगा।
डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफार्म, नॉलेज पोर्टल, सिंगल सर्च डिजिटल लाइब्रेरी, ई-रिसोर्सेज, ई-बुक्स, ई-न्यूज़पेपर और ई-मैगज़ीन जैसी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। दृष्टिबाधित छात्रों के लिए 10 किबो उपकरण भी लगाए जाएंगे। साथ ही 35,000 किताबों का डिजिटलीकरण और कैटलॉगिंग किया जाएगा। लाइब्रेरी में आरएफआईडी सिस्टम, बारकोड एक्टिविटी, वाई-फाई, रेयर बुक्स और ट्रेनिंग मटीरियल की भी सुविधा होगी। उपयोगकर्ताओं को अन्य भाषाओं में अनुवाद की सुविधा भी दी जाएगी। इस कार्य के पूरा होने पर शहरवासियों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित डिजिटल लाइब्रेरी उपलब्ध हो सकेगी।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन 