चित्रकला से बढ़ती है रचनात्मक एकाग्रता

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज श्री महेश मेहर प्रसाद इंटर कॉलेज सत्ती चौरा कैंट कानपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा 10 तक के बच्चों ने भाग लिया प्रधानाचार्य एम.एस. चौहान ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता से रचनात्मक एकाग्रता का विकास होता है चित्रकला अध्यापक मान सिंह ने बताया चित्रकला से तार्किक सोच और समस्या समाधान की क्षमता बढ़ती है और तनाव कम करके मानसिक शक्ति प्रदान करती है विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मानसिंह, अमित कुमार, संजय कुमार, बी. आ. कौशिक, पंकज कुमार, अशोक कुमार,पंचदेव कुमार ,नीम सक्सेना, श्री चंद वर्मा,बृजेंद्र यादव ,आदि शिक्षक उपस्थित थे