जिला जज ने अधिवक्ता सम्मान से 45 युवा अधिवक्ताओ को किया सम्मानित , राम कृष्ण शर्मा के स्मृति दिवस पर हुआ सम्मान

कानपुर बार एसोसिएशन सभागार में प्रख्यात समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता ,प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना (अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना1974 )लागू कराने वाले स्व. पं रामकृष्ण शर्मा के स्मृत दिवस पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि
श्री शर्मा के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर हम बार और बेंच के सामंजस्य को बढ़ा न्याय प्रणाली को मजबूत करें यही श्री शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अमित सिंह महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि श्री शर्मा ने सन 1974 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री
हेमवती नन्दन बहुगुणा से मिल उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना (अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना रु 5000 की) लागू करवाई थी श्री शर्मा के जीवन की यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही। और उससे अधिक विशेष ये है कि इसे बढ़वाने के लिए उनके पुत्र पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन का संघर्ष वर्ष 2014 में सफल हुआ जब योजना की राशि बढ़ाकर रु 500000 हुई जो दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को प्राप्त हो रही है। शर्मा जी ने अपना सारा जीवन अधिवक्ता कल्याण और अधिवक्ता गौरव को बढ़ाने में लगाया।
कार्यक्रम आयोजक स्व.शर्मा के पुत्र पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि पिता के अधिवक्ता कल्याणार्थ संघर्ष से प्रेरणा ले अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाये जाने के लिए हमने लंबे समय तक संघर्ष किया जो सभी के सहयोग से सफल हुआ और कल्याण निधि की राशि रु 1,50,000 से बढ़ाकर रु 5,00,000 की गई जिसका वितरण भी हो रहा है हम कल्याण निधि की लड़ाई जीत चुके अब अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा या आयुष्मान योजना से जुड़वाने तथा अधिवक्ता पेंशन योजना सहित अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करा पिता के सपने को पूरा करने का है प्रयास करेंगे।
स्मृति दिवस पर जनपद न्यायाधीश ने ए आई बी ई एग्जाम पास कर अधिवक्ता परिवार में सम्मिलित होने वाले नवागंतुक युवा अधिवक्ताओं राजुल श्रीवास्तव शशांक त्रिवेदी फाज़ेब हसन यश वर्धन सिंह गौरव पांडेय जैनेन्द्र राजावत नंदिनी गुप्ता दीपू यादव उज्वल कठेरिया सहित
45 ए आई बी ई पास नवागंतुक अधिवक्ताओं को अधिवक्ता सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सानिध्य में युवा अधिवक्ताओं को नवीनतम विधिक निर्णयों के ज्ञानार्जन के साथ न्यायालयों में सुनवाई के वक्त उपस्थित होने से अधिवक्ता के भविष्य उज्ज्वल होगा।
कार्यक्रम में सभी अतिथि गणों और अधिवक्ताओं ने श्री शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आजाद सिंह विनय सिंह सुभाष सिंह राकेश सिंह (न्यायाधीशगण) भानू द्विवेदी महेंद्र बहादुर सिंह अजीत शुक्ला अशोक पांडेय मो कादिर खान सोमेंद्र शर्मा (पुत्र ) संजीव कपूर विजय सागर शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहे।