ग्राम प्रधान मौसमी के प्रधान पति विनोद निषाद ने बैराज पर लगाया बाढ़ राहत कैंप
कटरी शंकरपुर सराय की रामा निहालपुर ग्राम प्रधान मौसमी निषाद के प्रधान पति विनोद निषाद ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए गंगा बैराज पर एक राहत शिविर भी लगाया है शिविर में सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था है इसके अतिरिक्त आज प्रधान पति विनोद निषाद नेरामा निहालपुर, धारम खेड़ा चैनपुरवा,रामपुर के कुछ घरों में भोजन वितरण अपने सहयोगियों शंकर, गोविंद निषाद, अरविंद निषाद, संजय, बबलू, जितेंद्र निषाद, राधे निषाद,कृष्ण निषाद,शिवम् कश्यप,ठाकुर प्रसाद निषाद,मुनेश्वर निषाद ,धर्मेंद्र निषाद,अनिल निषाद , राकेश निषाद,रवि,विनोद पल, गुड्डू, अरविंद निषाद , शंभू, हरी निषाद, सुंदर निषाद, तन्नू कश्यप, श्री राम, गौरव कश्यप, कैलाश अग्रवाल, मनोज निषाद, मुकेश , राजिंदर, आशीष निषाद,सुनील निषाद,बढक्के आदि के साथ किया। प्रधान पति विनोद ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ सुझाव लेकर मिलने की बात कही है प्रधान पति विनोद निषाद ने कहा जब तक बाढ़ का कहर जारी रहेगा तब तक ग्राम सभा का एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और व्यय सीमा तय ग्राम प्रधान प्रत्याशी अधिकतम 1.25 लाख रुपये कर सकेंगे खर्च
कानपुर के 4 अधिवक्ताओं सहित प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख मिले
जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
चलो बूथ की ओर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई
खाटू श्याम जी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया 