फील्ड गन फैक्ट्री मैं ठेका कर्मचारी की दुखद मौत परिवार को नहीं मिली कोई राहत, सरकारी व्यवस्था की नाक के नीचे अन्याय

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
बीते 05, सितंबर को फील्ड गन फैक्ट्री में कार्यरत ठेका श्रमिक संतोष कनौजिया अपनी ड्यूटी पर थे कार्य करते समय दुर्घटना हुई जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई, पांच बेटियों , पांच बहनों वृद्ध मां की जिम्मेवारी जिसके ऊपर हो उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रक्षा मंत्रालय का दावा है कि हम सदैव कर्मचारियों के साथ खड़े हैं लेकिन यह आश्वासन कोरा साबित हो रहा है। रक्षा मंत्रालय के विभाग में ही इस प्रकार की घटना होने के बाद कोई भी राहत पीड़ित परिवार को अभी तक नहीं मिली है मैनेजमेंट भी सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है , लिहाजा यह सोचनीय है कि इस प्रकार की जिम्मेदारियों से रक्षा मंत्रालय और उसके अंतर्गत आने वाले विभाग क्यों भाग रहे हैं, फील्ड गन के प्रबंधतंत्र को ये जिम्मेदारी उठानी होगी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले, नहीं तो BMS से संबंधित श्रमिक संघ ने कहा है कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं के बाद परिवार को उचित न्याय न मिलने पर संगठन व्यापक पैमाने पर आंदोलन करेगा।