भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने गणेश विसर्जन के अंतिम दिन कई गांव में सम्मिलित होकर भंडारे में किया प्रसाद वितरण
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित मैथा, शाहपुर, लालपुर , भैरमपुर, गोपालपुर, कुशलपुर,जामू, दहेली, कठारा, मझवान, हाथीगांव, महोली, सिंहपुर, मर्दानपुर, गंभीरपुर, हरदयपुर, कल्याणपुर , मकड़ीखेड़ा, रतनपुरा, गंगागंज, विष्णुपुरी, नवाबगंज , शिवली , महाराजपुर एवम अन्य विभिन्न स्थानों पर आयोजित गणेश महोत्सव के कार्यक्रमों व अनेक भंडारों में सम्मलित हुए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें केंद्र एवम प्रदेश सरकार की योजनायों से भी अवगत कराया। उनके साथ विभिन्न जगह कार्यक्रमों में स्थानीय लोगो के साथ कमल तिवारी , ओम द्विवेदी, तरुण खन्ना , शशिराज सिंह , अजय भदौरिया , शिवा ठाकुर ,
आकाश दुबे , अंकित कैथल , सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन 