बिधनू पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल लौटाया गिरजा शंकर ने दी पुलिस को हार्दिक बधाई

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण व अपर पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आवेदक गिरजा शंकर गुप्ता पुत्र पुरूषोत्तम दास गुप्ता नि० यशोदा नगर कुंज बिहार सैनिक चौराहा कानपुर नगर के द्वारा दर्ज की गयी Lost Article Report 20250000519455 दिनांक 24.07.2025 मोबाइल Realme C20 को थाना स्तर पर संचालित किये जा रहे CEIR पोर्टल की मदद से ट्रेस कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाइल को खोज निकालकर मोबाइल स्वामी गिरजा शंकर गुप्ता उपरोक्त को थाने बुलाकर सुपुर्द किया गया। एक माह बाद अपने गुम हुये मोबाइल को पाकर मोबाइल स्वामी श्री गिरजाशंकर गुप्ता के द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुये थाना बिधनू व कानपुर पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त किया गया।