सड़क सुरक्षा को लेकर हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बनाये गयी कार्ययोजना के तहत एनएच-34 पर 08 स्थानों पर बैरियर स्थापित करते हुए ड्यूटी लगायी गयी है, इसके अतिरिक्त तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर प्रत्येक 20 किमी पर 03 इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात की गयी है जिनके माध्यम से तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। आज दिनांक 26.08.2025 में की गयी कार्यवाही का विवरण :-राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर 50 ट्रक, 03 बस, 113 चार पहिया/दो पहिया कुल 166 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर 34 ट्रक, 02 बस, 106 चार पहिया/दो पहिया कुल 142 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया। आज दिनांक 26.08.2025 को एनएच-34 पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों एवं उनके पीछे बैठने वाली सवारी द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के नियम का पालन सुनिश्चित कराना था। अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर चेकिंग की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अभियान में कुल 258 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें बताया गया कि हेलमेट न केवल कानूनी अनिवार्यता है, बल्कि जीवन रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन भी है। टीआई दक्षिण जोन द्वितीय द्वारा NH-34 हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से जांच की गई एवं यातायात नियमों को पालन करने हेतु बताया गया। यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की आमजनमानस से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें-
रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सड़क पर गति सीमा को निर्धारित रखें। ओवरटेक हमेशा दाहिनें से करें। यातायात के संकेतो का पालन अवश्य करें।
शराब पीकर वाहन न चलायें।
नियमों का पालन न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि दूसरों की जान की हिफाजत भी करता है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है-नियमों का पालन करें व दूसरों को भी प्रेरित करें।”उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दिनांक-25.08.2025 को यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर की गई ।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,