व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर हुई बैठक

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज जिला व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन नवीन सभागार में किया गया। बैठक में जिला अधिकारी महोदय ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने शास्त्री नगर व गुमटी नंबर-5 की बाजारों में पिंक टॉयलेट न होने की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने जोन-6 नगर निगम अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में विजय पंडित ने सुझाव दिया कि व्यापारी व प्रशासन मिलकर दीपावली से पूर्व बाजारों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाएं, जिससे स्वच्छ व सुंदर कानपुर का संदेश दिया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र जायसवाल, विक्रम पांडे, आमिर सिद्दीकी, विजय पंडित, शेषनारायण, मुन्ना दुबे, रोशन लाल अरोड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।