कानपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई हटाए बैनर पोस्टर अतिक्रमण

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर नगर निगम द्वारा 20 अगस्त 2025 को शहर के विभिन्न जोनों में अवैध विज्ञापन पट्टों और अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
इस दौरान 950 फ्लेक्स, 150 बिलबोर्ड, 70 रोड क्रॉस बैनर सहित कुल 1170 अवैध विज्ञापन हटाए गए। साथ ही, जोन-1 में नवीन मार्केट और परेड स्थित रामलीला ग्राउंड से लगभग 90 अतिक्रमण हटाए गए तथा अतिक्रमणकारियों से ₹5000 का जुर्माना वसूल किया गया।
निगम अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि आगे अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।