यातायात भवन में मेट्रो परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ट्रैफिक व्यवस्था और निर्माण कार्यों पर दिए गए दिशा-निर्देश

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 20 अगस्त 2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में यातायात भवन में मेट्रो परियोजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, जलकल विभाग व अन्य संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देशों में कहा गया कि किसी भी निर्माण/मरम्मत कार्य को अनुमति मिलने के बाद ही प्रारंभ किया जाए। सभी कार्य निर्धारित समयानुसार शुरू और समाप्त किए जाएं। कार्यों को तय अवधि में पूरा करना अनिवार्य होगा, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो।
यातायात पुलिस को समय से जानकारी दी जाए ताकि ट्रैफिक प्रबंधन में सहयोग मिल सके। शहर की विभिन्न सड़कों पर आवश्यकतानुसार पैचवर्क शीघ्रता से पूरा किया जाए। बैठक में एडीसीपी यातायात श्रीमती अर्चना सिंह, एसीपी यातायात श्री विजय प्रताप एवं टीआई यातायात भी मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त यातायात ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की और कहा कि शहरवासियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।