जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

कानपुर नगर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता एवं पारदर्शिता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय यह सुनिश्चित करें कि सैनिकों एवं उनके परिजनों के प्रति यथोचित सम्मान प्रदर्शित करते हुए उनकी समस्याओं का गुणात्मक एवं संवेदनशील ढंग से समाधान किया जाए।
बैठक में कुल 06 प्रकरणों (04 नवीन एवं 02 पूर्व प्रकरण) पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
पहले प्रकरण में पूर्व सैनिक पुत्तू लाल मिश्र, निवासी एव-1/906 विश्व बैंक कॉलोनी, बर्रा, कानपुर नगर द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्र में खसरा संख्या 0145 में महेन्द्र कुमार के स्थान पर वास्तविक नाम ‘पुत्तू लाल’ अंकित किये जाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी घाटमपुर को एक सप्ताह के भीतर नाम संशोधन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दूसरे प्रकरण में पूर्व सैनिक सार्जेन्ट अमर सिंह पाल, निवासी 1592/2 मंगला बिहार, कानपुर नगर द्वारा सरकारी जमीन में धोखाधड़ी कर धन वसूली किये जाने के संबंध में शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी महाराजपुर को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण को थाना दिवस में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
तीसरे प्रकरण में सेवारत कर्नल अनुपम अहौलिया द्वारा पैतृक सम्पत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत स्टेशन हेडक्वार्टर कैंट, कानपुर नगर के माध्यम से प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित एवं समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चौथे प्रकरण में पूर्व सैनिक सूबेदार राकेश सिंह चंदेल द्वारा शस्त्र लाइसेंस रजिस्ट्रेशन न किये जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होकर प्रकरण निस्तारित कराने हेतु आश्वस्त किया।
पांचवें प्रकरण में पूर्व सैनिक हवलदार दिनेश कुमार, निवासी 184 ई.डब्ल्यू.एस. बर्रा, कानपुर नगर का शिकायती पत्र वर्ष 2016 में के०डी०ए० द्वारा क्रय की गई भूमि से जुड़ा हुआ था। इस पर जिलाधिकारी ने के०डी०ए० सचिव श्री अभय कुमार पांडे से दूरभाष पर वार्ता कर प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारित करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
छठे एवं अंतिम प्रकरण में पूर्व अध्यक्ष कैप्टन अवधेश त्रिपाठी, निवासी ग्राम सहजोरा, थाना चौबेपुर, तहसील बिल्हौर, कानपुर नगर द्वारा ऑनलाईन खतौनी के समय क्रेता एवं विक्रेता दोनों के नाम हटाकर किसी अन्य व्यक्ति का नाम अंकित कर दिए जाने की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बिल्हौर को आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ सैनिकों से जुड़े प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए।