मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

कानपुर नगर, मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लैंगिक समानता विषय पर “बेटा-बेटी एक समान, बेटियां भी हैं देश की शान” शीर्षक से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों ने भ्रूण हत्या रोकने की शपथ ली।
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मिशन शक्ति गतिविधियां
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज राजकीय हाईस्कूल , कोरथा राधन, उत्तमपुर, रायगोपालपुर, आलियापुर, बीरामऊ, जहांगीराबाद, ककरहिया, चुन्नीगंज, विजयनगर, नरवल द्वारा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जागरूकता फैलाई गई।
बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सहभागिता
कानपुर नगर की आंगनवाड़ियों एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम एवं सुरजन सिंह इंटर कॉलेज महाराजपुर विकासखंड सरसौल में मिशन शक्ति के अंतर्गत गोष्टी का आयोजन किए गया।
ब्लॉक पतारा में राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय श्रीमती पूनम द्विवेदी जी द्वारा पोषण माह 2025 के अंतर्गत नारी शक्ति से संबंधित जानकारी दी एवं गोद भराई, अन्नप्राशन, कन्या भोज, किशोरियों को अपनी सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई।
विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जनपद के 11 राजकीय विद्यालयों में शक्ति मंच का गठन किया गया। इन मंचों के सहयोग से भी नुक्कड़ नाटकों का सफल आयोजन हुआ। पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भी मिशन शक्ति के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए। जनपद में आयोजित इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना तथा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करना है।