परिवार परामर्श केंद्र से 15 जोड़ों की विदाई। सभी दंपतियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 27.09.2025 (शनिवार) को उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत परिवार परामर्श केन्द्र, कानपुर नगर में काउंसलिंग पूरी कर रहे 15 जोड़ो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी दम्पत्तियों ने एक-दूसरे को फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध विनोद कुमार सिंह ने सभी दम्पत्तियों को सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एस.एम. कासिम आबिदी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध डॉ. अर्चना सिंह, महिला थाना कमिश्नरेट कानपुर नगर की प्रभारी निरीक्षक कमर सुल्ताना, मिशन शक्ति टीम के अधिकारी/कर्मचारी तथा परिवार परामर्श केन्द्र का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। सम्मेलन में अधिकारीगणों द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर (1090, 1076, 181 आदि) की जानकारी दी गई तथा महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सभी समस्याओं को गहनता से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु आदेश दिए गए।