फर्रुखाबाद के लखनपुर गांव में एक ही परिवार के पांच बच्चों को हुआ फूड पाइजिंग 10 वर्षीय सुनीता की मौत
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज की ग्राम सभा लखनपुर निवासी राम सिंह जाटव की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता तथा 11 वर्षीय अंशुल 14 वर्षीय रीता 8 वर्षीय गुलशन 12 वर्षीय गीता सभी ने रात को खाना खाया। खाने के बाद तबियत बिगड़ गई और उन्हें दस्त व उल्टी होने लगे सुनीता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मौत हो गई फूड पाइसिंग से एक छात्रा की मौत हो गई तथा दो भाई दो बहने की हालत गंभीर है उन चारों बच्चों का इलाज लोहिया में चल रहा है सूचना मिलने पर एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार ए सीएमओ रंजीत गौतम बच्चों के घर पहुंचे बच्चों की चाची ने बताया कि रात को बच्चों की तबीयत खाना खाने के बाद खराब हो गई तथा सुबह को सुनीता की मृत्यु हो गई बाकी सभी को फर्रुखाबाद लोहिया में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति के पांच बच्चे हैं जिसमें एक बेटी की मौत हो गई बताया कि रात को सब्जी रोटी खाई थी सुबह उल्टी दस्त होने लगे इन्होंने 16 से 18 घंटे घर पर रखा किसी भी चिकित्सक को नहीं दिखाया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई तथा एक बच्चे की मौत हो गई दो भाई दो बहने जो कि लोहिया अस्पताल में भर्ती है उनकी भी हालत नाजुक है जिनका इलाज चल रहा है

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 