पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पैंट पर लिखा सुसाइड नोट
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार की विशेष रिपोरट
फर्रुखाबाद पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर एक ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊ दरवाजा ग्राम छेद नगला निवासी राम रईस पुत्र भरत सिंह ने बताया कि उनके पुत्र दिलीप का पत्नी से आपसी विवाद हो गया था जिसकी शिकायत पत्नी ने थाना मऊ दरवाजा जाकर अपने पति के खिलाफ हथियापुर पुलिस थाना पुलिस को की हथियापुर पुलिस ने शिकायत पर उसे चौकी में बुलवाया मेरा पुत्र पुलिस के बुलाने पर चौकी पर पहुंचा पहुंचने पर यशवंत सिंह यादव ₹50000 देने को कहा अगर तुम ₹50000 दोगे तुम्हें छोड़ देंगे दूसरा सिपाही महेश उपाध्याय दिलीप को अंदर ले गया तथा रजनीश राजपूत निवासी आलूपुर के कहने पर दिलीप के साथ मारपीट की इसके बाद सिपाही महेश उपाध्याय ने ₹40000 लेकर उसको समझौता करा कर छोड़ दिया इसके बाद बेटे को लेकर पिता घर आ गए आहत होकर बेटे ने साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक ने जो पैंट पहनी थी उसे पर सुसाइड नोट लिखा परिजनों को सुबह 5:00 जब इसकी जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने जब कमरे से शव को उठाने की कोशिश की तो परिजनों ने उसको उठाने नहीं दिया तथा हंगामा करने लगे सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह अपराध निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद थाना अध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर पहुंच गए तथा सांसद मुकेश राजपूत की भतीजी भाजमुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत मौके पर पहुंचे पुलिस ने कार्रवाई के लिए कहा पुलिस ने मृतक दिलीप कुमार के ससुर , साले हथियापुर पुलिस चौकी के सिपाही यशवंत यादव, सिपाही महेश उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तथा दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 