राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

मोहर्रम जुलूस में मार पीट की शिकायत लेकर पहुंचा दिव्यांग
भरे गये सिटी बस पास, पेंशन, रोजगार के लिए ऋण व कृतिमअंग योजना के फार्म
93 दिव्यांगो ने उठाया शिविर का लाभ
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का समस्या समाधान शिविर शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में आयोजित हुआ। शिविर में दिव्यांगों के सिटी बस पास, पेंशन, रेलवे रियायत, रेलवे यूनिक कार्ड, दुकान संचालन ऋण, सामूहिक विवाह के आवेदन भरे गये। दिव्यांगों ने आवास , अन्त्योदय व आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग रखी।आज के शिविर में दिव्यांग जौहर अली ने मोहर्रम जुलूस के मार पीट की शिकायत दर्ज कराई। मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह के साथ थाना प्रभारी काकादेव से मिल कर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आज सिटी बस के लिए प्रेम चन्द्र मिश्रा सहित सहित 14 पेंशन के लिए पूनम राठौर, अविनेश सिंह सहित 26, रेलवे यूनिक कार्ड के लिए मनमोहन झां सहित 8 रेलवे रियायत के लिए विनय कुमार, प्रभा शंकर सहित 13, सामूहिक विवाह के लिए मनीष गुप्ता, प्रेम शंकर सहित 06 , कृत्रिम अंग के लिए रमेश चंद्र, विधावती सहित 9,रोजगार के लिए ऋण हेतु धीरेन्द्र पाण्डेय, रमावती सहित 17 आवेदन भरे गये।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में दिव्यांगजन तभी आते हैं जब विभागों द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कराया जाता है। पार्टी दिव्यांगजनों कि समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करती है। हजारों दिव्यांगों को अब तक समस्या समाधान शिविर के जरिए लाभ दिलाया जा चुका है। उत्पीड़न के शिकार दिव्यांगों की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है , पेंशन की समस्याओं का समाधान हो चुका है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन रोजगार के लिए ऋण हेतु राष्ट्रीय विकलांग वित्त विकास निगम के माध्यम से आवेदन करके 20 लख रुपए तक कर्ज ले सकते हैं। रोजगार के लिए जिला उद्योग केंद्र, डूडा के माध्यम से भी ऋण का आवेदन किया जा सकता है। जो दिव्यांग किराए के मकान में रहते हैं और उन्होंने पेंशन आवेदन में दिया पता बदल लिया है वो अपना नया पता दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय सेवायोजन परिसर में जाकर दर्ज करवा लें। किसी दिव्यांग व्यक्ति को रोजगार के लिए ऋण या अन्य कोई समस्या हो वह शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक संपर्क कर सकता है।
आज के समस्या समाधान शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह , गुड्डी दीक्षित,गोमती वर्मा आदि शामिल थे।