पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० के चुनाव सम्पन्न नई कार्यकारिणी का गठन किया गया
कानपुर,पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० के चुनाव सम्पन्न हुये। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रत्येक 2 वर्षों में चुनाव सम्पन्न कराये जाते है। जिसमें तमाम कार्य करने वालो लोगो को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० विगत 15 वर्षों से अधिक उत्तर प्रदेश की विभिन्न जिलों में चर्च से सम्बन्धित आत्मिक कार्यों व समाज के विभिन्न मोगों के मध्य सामाजिक कार्यों को करती चली आ रही है। जिससे सभी समाज व सभी धर्मो के भोग मिलकर रह सके और आपस में प्रेम, एकता व सदभाव बना रहे।
विभिन्न जिलों के व कानपुर शहर के विभिन्न चर्चा के बादरीगण व एसोसिएशन के पदाधिकारियों सदस्यों ने सम्मिलित होकर मतदान देकर नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराया। जिसमे अध्यक्ष पद पर पादरी संजय आलविन व कोषाध्यक्ष के पदों पर पादरी संजय राज सिंह, पादरी जयराम सिंह पादरी राजू आलविन व कोषाध्यक्ष के पद पादरी अनिल गिलवट पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प के महासचिव के पद पर एक बार पुनः पादरी जितेन्द्र सिंह चुने गये तथा संयुक्त सचिव के पद पर पादरी पारसनाथ पादरी संमसन मसीह पादरी राजीव मैसी निर्वाचित हुये। निर्वाचित हुये। अन्य कार्यकारिणी में एक्जीक्यूटिव मेम्बर्स व को-आप्टेड सदस्य निर्वाचित हुये। संरक्षक के पद पर पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी आर. के. नायर, पादरी विल्सन विक्टर पादरी सैमुअल सिंह, पादरी संतोष पाण्डेय, पादरी जॉन पैट्रिक व मुख्य सलाहकार के पद पर पादरी राजू अल्विन, पादरी पप्पू यादव, पादरी प्रदीप राव एवं अन्य पादरियों को चुना गया।

मोतीझील में धूमधाम से मनाया गया जगत गुरु नानक देव का 556वाँ प्रकाशोत्सव
श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा 33 वें रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
मोतीझील में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने किया प्रतिभाग, टेका मत्था
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ अनीता गुप्ता 6 नवंबर को करेंगी महिला जनसुनवाई
निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया 